श्रीलंकन ब्यूटी Jacqueline Fernandez और बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर Sidharth Malhotra एक साथ नजर आने वाले है…दरअसल दोनों स्टारर्स फिल्म A Gentleman में साथ दिखाई देंगे..इस फिल्म के आने से पहले Sidharth Malhotra अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है…और आज सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म A Gentleman से जुड़ा एक टीजर पोस्टर शेयर किया है…
इस टीचर पोस्टर में Sidharth Malhotra और Jacqueline Fernandez की कैमिस्ट्री काफी हॉट नजर आ रही है…दोनों का बोल्ड सीन देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन और रोमांस से भरी हुई है…सिद्धार्थ ने इस टीजर पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस है और फिल्म का ट्रेलर आ रहा है 12 जुलाई को…इससे पहले सिद्धार्थ ने अपना एक फोटो शेयर किया था…जिसमें उन्होंने फिल्म में अपने कैरेक्टर गौरव का जिक्र किया था…और उसके बाद सिद्धार्थ ने जैकलीन का एक फोटो शेयर कर जैकलीन के कैरेक्टर काव्या के बारे में भी बताया था….सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर फिल्म अ जेंटलमैन का काफी प्रमोशन कर रहे है और इसलिए वह लगातार अपने फोटो शेयर करते रहते है…सिद्धार्थ ने एक फोटो और शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक हाथ में प्रेसर और दूसरे में बंदूक पकड़ी हुई है…
और सिद्धार्थ इस फिल्म में दूसरी बार साथ नजर आ रहे है…इससे पहले दोनों फिल्म ब्रदर्स में नजर आए थे…जिसमें अक्षय कुमार भी लीड रोल में दिखाई दिए थे…और बॉलीवुड की बेगम खान करीना कपूर ने भी फिल्म के एक आइटम नंबर में अपनी आदाओं का जलवा बिखेरा था…फिल्म ब्रदर्स साल 2015 में आई थी और ये हॉलीवुड फिल्म वॉरियर का हिन्दी रिमेक थी…
इसके बाद अब सिद्धार्थ और जैकलीन इस फिल्म में नजर आने वाले हैं…फिल्म A Gentleman 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी…इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में हुई है और फिल्म अ जेंटलमैन को कृष्ण डी.के. और राज निदिमोरू ने डायरेक्ट किया और इसका फॉक्स स्टार प्रोड्यूस कर रहा है…
So, what do you think ?